Bihar Mukhyamantri Old Age Pension Yojana 2025: Apply online, Check Status

Bihar Mukhyamantri Old Age Pension: बिहार वृद्धा पेंशन योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा वृद्धिजन पेंशन योजना के नाम से शुरुआत कि गई। बिहार मे निवास करने वाले वृद्ध नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उनके लिए सरकार द्वारा 400 रूपये प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान कि जाती है। जिससे आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, और अपना जीवन यापन आसानी से कर सके। यहाँ पर बिहार बुजुर्ग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, स्थिति कैसे चैक करे, आदि के बारे मे जानेंगे।

Bihar Vridha Pension

बिहार वृद्धा पेंशन योजना का उदेश्य

वृद्धा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार मे निवास करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति जिनका आय का कोई स्रोत नहीं है जिसके कारण जीवन यापन करने मे आने आर्थिक समस्या का समाधान के लिए बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्ग महिला और पुरुष को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

Bihar Vridha Pension Yojana Overview

Name bihar vridha pension
Dipartment Social Welfare Department
Yojana Start by CM Nitish kumar
Age 60 year
Apply mode Online
Category Pension Yojana
Vridha Pension Status Available
Official website sspmis.bihar.gov.in

Bihar Old Age Pension Scheme Eligibility

बिहार वृद्धा पेंशन योजना (Old Age Pension) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता मापदंड निम्न प्रकार है –

  • आवेदन बिहार राज्य का मूल-निवासी होना चाहिए।
  • वृद्धजन कि उम्र 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता केंद्र अथवा राज्य कि अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ न ले रहा हो।
  • आवेदन के नाम से बैंक खाता होना चाहिएबैंक अकाउंट से लिंक आधार कार्ड होना चाहिए।

Apply Online: Old Age Pension (OAP)

  • सबसे पहले वृद्धाजन पेंशन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट -sspmis.bihar.gov.in पर जाना होगा
  • होम पेज पर “Register for MVPA” लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपना जिला, प्रखंड, योजना, मतदाता संख्या, वोटर आईडी के अनुसार नाम, आधार संख्या, आधार कार्ड के अनुसार नाम और आधार कार्ड के अनुसार जन्म दिनांक डाले।
  • bihar vridha pension form
  • अब “validate aadhaar” बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद “प्रक्रिया शुरू करे” (process) बटन पर क्लिक करे
  • अब आवेदक का व्यक्तिगत विवरण – आवेदक का नाम, योजना का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, लिंग, क्षेणी, जन्म दिनांक, आयु, मोबाइल नंबर आदि विवरण दर्ज करे।
  • इसके बाद आवेदक का आवास सम्बंधित विवरण – जिला, क्षेत्र, गांव, पंचायत, मोहला, पता, पिन कोड़ आदि विवरण दर्ज करे ।
  • इसके बाद आवेदक का आधार और मतदाता पहचान पत्र सम्बंधित विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब आवेदक अपना बैंक का नाम, बैंक शाखा, IFSC code, खाता नंबर आदि विवरण को दर्ज करना होगा।
  • अब आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम फोटो, वोटर आईडी आदि दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • अब आवेदक को aadhaar consent फॉर्म को भरना होगा, जिसमे आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म चिपकाए। और फॉर्म कि पीडीएफ फाइल को अपलोड कर दे।
  • इसके आवेदन फॉर्म “Final Submit” बटन पर क्लिक कर दे।

CM Vridha pension 2025 आवेदन स्थिति देखने कि प्रक्रिया –

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन आवेदन स्थिति देखने देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट – sspmis.bihar.gov.in पर जाए।

होम पेज पर “Register for MVPA” लिंक पर क्लिक करे।

इसके बाद “Search Application Status” विकल्प पर क्लिक करे।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए लाभार्थी आवेदन की स्थिति खोजें वाले विंडो खुल जायगा, जिसमे “Beneficiary id” और कैपचा कोड़ डाले।

अब “Application Status” बटन पर क्लिक करे।

अंत मे आपकी स्क्रीन पर वृद्धजन पेंशन योजना स्थिति खुल जाएगी।

Vridha pension Payment Status कैसे चैक करे?

बिहार वृद्धा पेंशन भुकतान स्थिति www.eLabharthi.bihar.gov.in पर “financial year” और “Beneficiary id” डालकर चैक कर सकते है, बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस देखने के लिए निचे दिए गए चरणो का पालन करे

सबसे बिहार वृद्धा पेंशन भुकतान कि स्थिति देखने के लिए आधिकारित वेबसाइट – elabharthi.bih.nic.in पर जाना होगा

bihar elabharthi official website

होम पेज पर “payment report” विकल्प पर क्लिक करे

अब “PR 1. Check Beneficiary/Payment Status” विकल्प पर क्लिक करे

आपकी स्क्रीन पर पेमेंट डेसबोर्ड खुल जायगा, जिसमे “ financial year” और “Beneficiary/Account no/Aadhar number” इनमे एक आईडी नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करे।

Bihar elabharthi payment status

अंत मे आपकी स्क्रीन पर बिहार वृद्धा पेंशन भुकतान स्थिति खुल जाएगी।

Important Links

Apply online Click here
Check status Click here
MVPY Aadhaar Consent form PDF Click here

यूपी पेंशन से सम्बंधित लिंक

UP Pension Yojana Link
Old Age Pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 वृद्धावस्था पेंशन के बारे में 👉यहाँ देखे
 Vidhva pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 निराश्रित महिला पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Divyang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Viklang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
  कुष्ठावस्था पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे

Leave a Comment