UP Handicap Pension Kab Aayegi – दिव्यांग / विकलांग पेंशन कब आएगी 2025

Up handicap Pension kab Aayegi 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश मे दिव्यांग पेंशन योजना कि शुरुआत शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कि गई । इस योजना मे 40% विकलांग या उससे अधिक दिव्यांग होने पर व्यक्तियों को मासिक पेंशन प्रदान कि जाती है। जिससे अपने जीवन के दैनिक खर्चो को पूरा कर सके। यूपी दिव्यांग / विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्ति जानना चाहते है कि दिव्यांग पेंशन 2025 कब आएगी। यहाँ पर आपको पेंशन से सम्बंधित सभी प्रकार जानकारी निचे उपलब्ध कराई गई ।

Up handicap Pension 2025

यूपी दिव्यांग पेंशन योजना कि शुरुआत उनके व्यक्तियो के लिए कि गई जो विकलांग है और आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसे मे सरकार द्वारा पेंशन योजना के तहत आर्थिक सहायता करती है जिससे अपनी आजीविका कर सके। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रति माह 1000/- रूपये DBT के माध्यम से ऑनलाइन बैंक खाते मे भेजा जाता है ।

Uttar Pardesh handicap Pension Overview

Name UP divyang pension / UP Viklang pension
Dipartment
Section 2025-26
Category Pension Yojana
Mode Online
Status Available
Helpline
Location Uttar Pardesh
Official website

Up Divyang Pension kab Aayegi

उतर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यूपी मे निवास करने वाले दिव्यांग/विकलांग जनो की तीसरी किस्त यानी की जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह की पेंशन समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के योग्य नागरिकों की दिव्यांग/ विकलांग पेंशन 2025 15 से 25 सितम्बर 2025 को pfms पोर्टल पर लगा दिया जाएगा, इसके बाद एक सप्ताह के बाद पेंशन का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट मे DBT के माध्यम से डाल दिया जाएगा। जिनका पैसा नहीं आया है वह दिव्यांग/विकलांग अपना आधार सत्यापन और बैंक मे NPCI करवा ले।

UP Handicap Pension Kab Aayegi
UP Handicap Pension Kab Aayegi 2025

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन / विकलांग पेंशन कि राशि हर तीन महीनो में भेजी जाती है जनवरी, फरवरी और मार्च माह कि पेंशन 15 मार्च के आसपास भेजी गई थी।

दिव्यांग पेंशन 2025 मे अप्रैल, मई और जून 2025 कि पेंशन 30 जुलाई तक बैंक खाते मे डालने कि उम्मीद है। लाभार्थी विकलांग पेंशन / दिव्यांग पेंशन कि स्थिति एकीकृत सामजिक पेंशन पोर्टल कि आधिकारित वेबसाइट sspy-up.gov.in पर चैक कर सकते है । इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर से OTP के माध्यम से स्थिति देख पाएंगे। अगर किसी प्रकार कि समस्या होने पर विभाग कि हेल्पलाइन नंबर……… पर संपर्क कर सकते है।

Uttar Pardesh divyang Pension 2025 release date:

Name Uttar Pardesh Divyang Pension 2025
Divyang / Viklang Pension release date
  • 1st Installment: 15 march 2025
  • 2nd Installment: 30/07/2025
  • 3rd Installment: 15 September 2025
  • 4th Installment: 15 December 2025
Mode DBT
Official website sspy-up.gov.in

 

How to Check up divyang pension 2025?

  • उत्तर प्रदेश सामाजिक पेंशन योजना मे शामिल यूपी दिव्यांग पेंशन / विकलांग पेंशन का पैसा चैक करने के लिए pfms कि आधिकारित वेबसाइट पर विजिट करे ।
  • होम पेज पर आने के बाद “Payment status” लिंक पर क्लिक करे
  • अब “dbt status Checkar ” लिंक पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको any other External Link पर क्लिक करना होगा
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और निचे दिया गया सुरक्षा कोड़ को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • अंत मे आपको स्क्रीन पर विकलांग पेंशन भुकतान स्थिति खुल जाएगी ।

Important Links

Up handicap Pension payment Status link यहाँ देखे
UP Pension list कैसे देखे  यहाँ देखे
Official website Click here
Home Click here

उतर प्रदेश मे दिव्यांग/विकलांग पेंशन 2025 मे जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह की पेंशन कब आएगी?

Ans. राज्य मे दिव्यांग/विकलांग पेंशन जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2025 की पेंशन समाज कल्याण विभाग द्वारा योग्य नागरिकों की पेंशन 15/09/2025 तक जारी की जायगी ।

यूपी पेंशन से सम्बंधित लिंक

UP Pension Yojana Link
Old Age Pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 वृद्धावस्था पेंशन के बारे में 👉यहाँ देखे
 Vidhva pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 निराश्रित महिला पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Divyang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Viklang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
  कुष्ठावस्था पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे

Leave a Comment