UP Widow Pension Pension Kab Aayegi – विधवा/निराश्रित महिला पेंशन कब आएगी 2025

UP Widow Pension Pension Kab Aayegi 2025:  विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार उन महिलाओ  के लिए शुरू कि गई है जिनके पति का निधन हो गया है और अपने जीवन यापन करने मे आर्थिक कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए राज्य सरकार द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना के माध्यम से प्रति माह 1000 रूपये प्रदान करती है पर उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा हर तीन महीनो मे पेंशन जारी करती है। राज्य मे निवास करने वाली वे सभी महिलाए जिन्होंने यूपी पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है अब अपनी पेंशन का इंतजार कर रही है यहाँ पर आपको विधवा पेंशन कब आएगी? और नवीनतम अपडेट क्या है इन सभी के बारे मे निचे विस्तार से जानकारी दी गई है ।

UP Widow Pension Pension Kab Aayegi

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना का मुख्य उदेश्य उन महिलाओ को लाभ पहुंचाना है जिनके पति का निधन हो गया है और अब उनके पास आय को कोई स्रोत नहीं है। निराश्रित पेंशन योजना के लिए 18 से 60 वर्ष तक कि आयु वाली महिलाओ को प्रति माह 1000 रूपये कि पेंशन प्रदान करती है। जो कि सीधे Dbt के माध्यम से बैंक खाते मे भेजी जाती है।

Vidhwa Pension Overview

Name Vidhwa Pension
Dipartment smaj kalyan vibhag
Section 2025-26
Yojana Up Widow Pension Yojana
Mode Online
Status Available
Official website sspy-up.gov.in

 

Up widow Pension kab Aayegi 2025

उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सत्र 2025 मे यूपी विधवा पेंशन जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2025 कि पेंशन 23 जुलाई 2025 को pfms पर लगाई गई इसके बाद अब जल्द ही DBT के माध्यम से बैंक खाते मे डाल दी जाएगी।

UP Widow Pension Kab Aayegi
UP Widow Pension Kab Aayegi 2025

अब उत्तर प्रदेश मे निवास करने वाली निराश्रित महिला पेंशन 2025 अप्रैल, मई और जून माह कि पेंशन का इंतजार कर रही है । आपको बता दे कि नवीनतम अपडेट के अनुसार विधवा पेंशन 19 जून 2025 को pfms पर लगा दिया गया है और 29 जून 2025 को बैंक अकाउंट मे आना शुरू हो गया है पेंशन से वंचित महिलाओ का पैसा 30/07/2025 तक बैंक खाते मे डाल दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सत्र 2025 मे यूपी विधवा पेंशन जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 कि पेंशन 15 मार्च 2025 को DBT के माध्यम से बैंक खाते मे डाल दी गई है।

Uttar Pardesh widow Pension 2025 release date:

Event date
Pension UP Vidhwa Pension
Up widow Pension 2025 release date 30/06/2025 to 10/07/2025
Official website sspy-up.gov.in

 

How to Check Up Vidhwa Pension?

  • उत्तर प्रदेश समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे समलित विधवा पेंशन योजना का पैसा चैक करके के लिए pfms विभाग कि आधिकारित वेबसाइट pfms.nic.in पर विजिट करे ।
  • होम पेज पर आने के पश्चात payment Status मेनू पर क्लिक करे
  • इसके बाद DBT Status Checkar लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपको category विकल्प मे Any other External link का चुनाव करना होगा, तथा payment विकल्प का चुनाव करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अब निचे दिए गए सुरक्षा कोड़ को डालकर Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर यूपी विधवा पेंशन/ निराश्रित महिला पेंशन भुकतान स्थिति खुल जाएगी ।

Important Links

Event Links
Up Vidhwa Pension payment status यहाँ देखे
Official website  Click here
Home Click here

उतर प्रदेश विधवा पेंशन की तीसरी किस्त कब आएगी?

Ans. राज्य मे निवास करने वाली निराश्रित महिला अपनी पेंशन की तीसरी किस्त यानी जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2025 की पेंशन किस्त का इंतजार कर रही है आपको बता दे विभाग की नवीनतम अपडेट के अनुसार 23 जुलाई 2025 को पेंशन का पैसा लगना शुरू हो गया है अब जल्द ही आपके बैंक खाते मे भेजा जाएगा। इसके अलावा अपना NPCI सत्यापन जरूर करवा ले।

यूपी पेंशन से सम्बंधित लिंक

UP Pension Yojana Link
Old Age Pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 वृद्धावस्था पेंशन के बारे में 👉यहाँ देखे
 Vidhva pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 निराश्रित महिला पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Divyang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Viklang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
  कुष्ठावस्था पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे

Leave a Comment