[SSPY] UP Pension Status 2025: यूपी पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस, पेमेंट स्टेटस 2025

SSPY UP Pension Status (Application Status, Payment Status): उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओ के लिए आधिकारित वेबसाइट – sspy-up.gov.in विकसित किया गया है एकीकृत समाजिक पेंशन पोर्टल पर वृद्धवस्था पेंशन, विधवा पेंशन (निराश्रित महिला), दिव्यांग और कुष्ठा पेंशन योजना को सूचीबद्ध किया गया।

SSPY UP Pension Status
SSPY UP Pension Status

उत्तर प्रदेश मे निवास करने वाले वे नागरिक जिन्होंने यूपी पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह आवेदन अपना आवेदन स्थिति और भुकतान स्थिति चैक करना चाहते है तो यहाँ उत्तर प्रदेश पेंश स्थिति को जान सकते है।

SSPY UP Pension

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना जनवरी, फेब्रुअरी, मार्च 2025 का पैसा राज्य सरकार द्वारा मार्च 2025 मे जारी किया जायगा। ऐसे आवेदक जो यूपी पेंशन अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2024 पेंशन का इंतजार कर रहे है उनको बता दे कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 जनवरी 2025 तक सभी कि पेंशन बैंक अकाउंट मे जारी कर दी गई है। जिनकी पेंशन अभी तक खाते मे नहीं आई है उनकी जल्द हि बैंक अकाउंट भेज दी जाएगी।

Uttar Pradesh Pension Status 2025

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले यूपी नागरिक समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन स्थिति और भुकतान स्थिति को देखना चाहते है। यहाँ पर हम आपको उत्तर प्रदेश पेंशन योजना स्थिति को निचे विस्तार से बताया है।

  • SSPY UP Pension Application Status
  • SSPY UP Pension Payment Status

SSPY UP Pension आवेदन स्थिति कैसे चैक करे?

उत्तर प्रदेश समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कि आधिकारित वेबसाइट sspy-up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके यूपी पेंशन एप्लीकेशन स्थिति को देख सकते है। उत्तर प्रदेश पेंशन योजना स्थिति 2025 देखने के लिए निचे दिए गए चरणो का पालन करे।

  • सबसे पहले यूपी पेंशन पोर्टल कि आधिकारित वेबसाइट – www.sspy-up.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद, जिस पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है इसका चयन करे।
  • सम्बंधित पेंशन योजना विंडो खुल जायगा, जिसमे “Application Status” विकल्प का चयन करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया विंडो खुलेगा, जिसमे “Registration id & Mobile number” और पासवर्ड डालकर “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा, उसको दर्ज करे।
  • अब निचे आपकी स्क्रीन ओर “Submit” बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अंत मे आपकी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश पेंशन आवेदन स्थिति खुल जाएगी।

[SSPY] UP Pension Status चैक करने की प्रक्रिया –

उत्तर प्रदेश पेंशन भुकतान स्थिति PFMS कि आधिकारित वेबसाइट पर एप्लीकेशन आईडी और मोबाइल नंबर डालकर चैक कर सकते है।

  • सबसे पहले यूपी पेंशन का पैसा चैक करने के लिए PFMS कि आधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर आने के बाद menu बार मे “DBT Payment transfer” विकल्प पर क्लिक करे ।
  • DBT Status tracker
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे अपनी केटेगरी, एप्लीकेशन नंबर, पेमेंट स्टेटस (Beneficiary Validation), सुरक्षा कोड़ इत्यादि दर्ज करे ।
  • DBT Application & payment Status
  • इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक कर देना, अब आपकी स्क्रीन पर UP Pension Beneficiary Status 2024-25 खुल जायगा।
  • UP Pension Beneficiary Status

UP Pension Status Link

UP Pension Application Status link Click here
UP Pension Payment Status link Click here
Home Click here

 

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना का पैसा कब आएगा?

Ans. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपी पेंशन योजना का पैसा 10 मार्च 2025 तक सभी के बैंक अकाउंट मे डाल दिया जायगा ।

 

यूपी पेंशन से सम्बंधित लिंक

UP Pension Yojana Link
Old Age Pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 वृद्धावस्था पेंशन के बारे में 👉यहाँ देखे
 Vidhva pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 निराश्रित महिला पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Divyang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
 Viklang pension के बारे मे 👉यहाँ देखे
  कुष्ठावस्था पेंशन के बारे मे 👉यहाँ देखे

Leave a Comment